मेडिकल कॉलेज कार्यक्रम में छात्र गुट भिड़ेे एक के सिर में लगी गंभीर चोट
- अस्पताल में भर्ती
- हमले का कारण आपसी विवाद
जोधपुर(डीडीन्यूज),मेडिकल कॉलेज कार्यक्रम में छात्र गुट भिड़ेे एक के सिर में लगी गंभीर चोट। शहर के एसएन मेडिकल कॉलेज में मंगलवार की रात में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। एक छात्र के सिर में गंभीर चोट लगने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके सिर पर डंडे का वार किया गया। पुलिस ने कार्रवाई कर तीन छात्रों को शांतिभंग में पकड़ा है। सभी मेडिकल स्टूडेंट है। जूनियर छात्रों द्वारा सीनियर पर यह हमला हुआ है।
यह भी पढ़ें – आपसी विवाद में युवक पर चाकू से हमला
शास्त्रीनगर थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि मूलत: झूंंझूनु के चिड़ावा हाल मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप करने वाले छात्र अनुज पर मंगलवार की रात में हमला हुआ। मेडिकल कॉलेज में स्पंदन कार्यक्रम चल रहा था। तब लखन शर्मा से उसकी बोलचाल हुई थी। जिसके बाद अनुज के सिर पर डंडे का वार किया गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थानाधिकारी जुल्फिाकार अली ने बताया कि छात्र से मारपीट के आरोप में लखन शर्मा, ललित गुर्जर एवं अमन को हिरासत में लिया गया है। इन्हें शांतिभंग में पकड़ा गया है। एक अन्य छात्र पीयूष का नाम आया है। फिलहाल इस संबंध में पता लगाया जा रहा है। हमले का कारण आरंभिक तौर पर पता नहीं चला है। अनुज वर्ष 2018 बैच का छात्र है जबकि अन्य 2000 बैच के हैं। अनुज ने एमबीबीएस कर रखी है। वह अब इंटर्नशिप कर रहा है।