छात्र परिषद सदस्यों को दिलाई शपथ

जोधपुर,छात्र परिषद सदस्यों को दिलाई शपथ। शहर के शिकारगढ़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बुधवार को छात्र परिषद की कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवनिर्वाचित छात्र परिषद में मार्च पास्ट के बाद सभी कैबिनेट सदस्यों को पदभार देते हुए विस्डम,वेलर, हार्मनी,ग्रेस दल की प्रधान को अध्यापिकाओं ने बैज और सैश पहनाकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें – आईआईटी जोधपुर का 17वां स्थापना दिवस 2 अगस्त को

इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सदस्यों को कर्तव्य और निष्ठा की शपथ दिलाई। नव चयनित हैड बॉय हैरम ओझा बारहवीं तथा हेड गर्ल वर्षा निंबोलियां बारहवीं की छात्रा बनी। डिप्टी हेड बॉय प्रवेग वैष्णव दसवीं तथा डिप्टी हेड गर्ल निधि पांडे दसवीं से चुनी गई। कल्चर कैप्टन दीक्षिता कलावत बारहवीं,डिप्टी कल्चर आयुषी बोराना दसवीं,स्पोर्ट्स कैप्टन आशुतोष गौर बारहवीं,डिप्टी स्पोर्ट्स कैप्टन शिखा विश्नोई ग्यारहवीं तथा हार्मनी दल के कैप्टन शिरिन,डिप्टी कैप्टन भूमि शर्मा,ग्रेस दल के कैप्टन अलवीरा,डिप्टी कैप्टन मन्नत राठी, विस्डम दल की कैप्टन नताशा भाटी, डिप्टी कैप्टन गर्विता कनौजिया,वेलर दल की कैप्टन कृतिका व्यास,डिप्टी कैप्टन इफरा खिलजी नवीं से चुनी गई।

इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिक डॉ.ज्योत्सना सिंह शेखावत,निदेशक डॉ.अभिमन्यु सिंह शेखावत तथा उपप्रधानाचार्या आशा विकास बाजपेयी ने छात्र परिषद सदस्यों को बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना व जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। संचालन अध्यापिका प्रियंका सिंह नरूका ने किया।

Related posts: