रेन एवं डेगाना स्टेशनों पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव से बढ़ेंगी सुविधा
- हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस का रेन स्टेशन पर ठहराव
- भगत की कोठी-तिरुचिरापल्ली सुपरफास्ट अब डेगाना में भी रुकेंगी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),रेन एवं डेगाना स्टेशनों पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव से बढ़ेंगी सुविधा। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा यात्री सुविधा एवं क्षेत्रीय संपर्क को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। रेलवे ने रेन एवं डेगाना स्टेशनों पर विभिन्न लंबी दूरी की ट्रेनों को प्रायोगिक आधार पर आगामी आदेशों तक ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से स्थानीय यात्रियों,व्यापारियों तथा विद्यार्थियों को विशेष लाभ मिलेगा।
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि यह ठहराव यात्रियों की लगातार आ रही मांग एवं यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिया गया है। इसके तहत चार प्रमुख ट्रेनों को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 19271,भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार पाक्षिक ट्रेन को 16 जनवरी से रेन स्टेशन पर सुबह 10.30 बजे आगमन एवं 10.32 बजे प्रस्थान का समय दिया गया है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19272,हरिद्वार- भावनगर टर्मिनस ट्रेन को 14 जनवरी से रेन स्टेशन पर रात्रि 8.43 बजे आगमन एवं 8.45 बजे प्रस्थान का ठहराव प्रदान किया गया है।
महिला को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म का आरोप
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में ट्रेन संख्या गाड़ी संख्या 20481,भगत की कोठी-तिरुच्चिराप्पल्ली सुपर फास्ट को 14 जनवरी से डेगाना स्टेशन पर सायं 6.37 बजे आगमन तथा 6.40 बजे प्रस्थान का ठहराव दिया गया है। ट्रेन संख्या 20482, तिरुच्चिराप्पल्ली-भगत की कोठी सुपरफास्ट को 19 जनवरी से डेगाना स्टेशन पर तड़के 3.37 बजे आगमन एवं 3.40 बजे प्रस्थान का ठहराव मिलेगा। डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि यह सभी ठहराव प्रायोगिक आधार पर दिए गए हैं,जिनकी समीक्षा के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।
यात्रियों को मिलेगी लंबी दूरी की कनेक्टिविटी
रेलवे के इस निर्णय से रेन एवं डेगाना क्षेत्र के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी तथा उन्हें बड़े स्टेशनों तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी,जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी।
