बड़ी खाटू स्टेशन पर जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन का ठहराव मंजूर
आवागमन में होगा दो मिनट का ठहराव
जोधपुर(डीडीन्यूज),बड़ी खाटू स्टेशन पर जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन का ठहराव मंजूर।रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन के उत्तर पश्चिम रेलवे के बड़ी खाटू रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मंजूरी दे दी है।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन 22481, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस(प्रतिदिन) जो 10 सितंबर से जोधपुर से रवाना होगी वह बड़ी खाटू रेलवे स्टेशन पर रात्रि 8.44 बजे आगमन व 8.46 बजे प्रस्थान करेगी।
यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर जागरूकता कार्यशाला सोमवार को
इसी प्रकार वापसी में ट्रेन 22482, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो 10 सितंबर से दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रस्थान करेगी वह अगले दिन सुबह 6.44 बजे बड़ी खाटू स्टेशन आगमन व 6.46 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन का बड़ी खाटू स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है।