जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस का मथानिया स्टेशन पर ठहराव आज से
ओसियां रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव आज से यथावत
जोधपुर,जैसलमेर से चलकर साबरमती जाने वाली ट्रेन 14803 सोमवार से ओसियां और मारवाड़ मथानिया रेलवे स्टेशनों पर भी ठहराव करेंगी। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल सेवा 14803/14804,जैसलमेर- साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस का जोधपुर मंडल के ओसियां व मारवाड़ मथानिया स्टेशनों पर ठहराव सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रेन का ओसियां रेलवे स्टेशन पर ठहराव यथावत किया गया है।
ये भी पढ़ें- जोधपुर-साबरमती ट्रेन रद्द रहेगी
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 14803 जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस जो सोमवार को जैसलमेर से प्रस्थान करेंगी वह ओसियां स्टेशन पर सायं 7.14 बजे आकर 7.16 बजे तथा मारवाड़ मथानिया स्टेशन पर सायं 7.36 बजे आकर 7.38 बजे प्रस्थान करेंगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 14804साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस जो रविवार को साबरमती से रवाना हुई है वह सोमवार से मारवाड़ मथानिया स्टेशन पर सुबह 7.32 बजे आगमन कर 7.34 बजे प्रस्थान और ओसियां स्टेशन पर सुबह 8 बजे आगमन कर 8.02 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगी। ट्रेन के आवागमन में ठहराव से यात्रियों को सुविधा होगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews