Doordrishti News Logo

जोधपुर, जिले की बोरुन्दा पुलिस ने हरियाढाणा गांव से चोरी की पिकअप, दस पेटी शराब व एक लाख नकद सहित चोरी में प्रयुक्त सामान बरामद करने में सफलता प्राप्त की है लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चोर भागने में सफल रहे। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हैं। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि बोरुन्दा थाना क्षेत्र के हरियाढाणा गांव के शराब के ठेके में बड़ी चोरी होने से बच गई तथा पीपाड़ शहर में एक शराब के ठेके में हुई दस पेटी शराब व एक लाख नकदी व डूंगरगढ़ बीकानेर से चोरी हुई पिकअप गाड़ी को बरामद करने में बोरुन्दा पुलिस थाने को सफलता मिली है। थानाधिकारी चैनप्रकाश चौधरी को मिली सूचना के आधार पर रात्रिकालीन ड््यूटी ऑफिसर मनफुल विश्नोई मय पुलिस टीम पीपाड़ शहर के शराब ठेके से शराब चुराने वाली चोरी गैंग बोरुन्दा थाना क्षेत्र में प्रवेश को लेकर हरियाढाणा के शराब ठेके पर पहुंची तो देखा कुछ अज्ञात चोर ठेके में चोरी करने का प्रयास कर रहे है। पुलिस को देखते हुए चोर अंधेरा व सर्दी तथा झाडिय़ों का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। थानाधिकारी चैनप्रकाश चौधरी भी मौके पर पहुंच गए तो वहां पर तलाश के दौरान चोरी की पिकअप गाड़ी में 10 पेटी चोरी की शराब, दुकान का गला जिसमें एक लाख नकद राशि, हाईड्रोलिक स्टील कट्टर, लोहे की बड़ी चैन व लोहे के सरिए पाए गए। ये चोरी करने वाले चोर हाईड्रोलिक कटर का उपयोग करते है जिससे बिना आवाज किए व मात्र पांच सैंकंड में ताले को बहुत ही आसानी से तोड़ देते है। पकड़ी गई पिकअप गाड़ी बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ से दिसम्बर चोरी हुई थी।

Related posts: