Doordrishti News Logo

घर के बाहर खड़ी कार चोरी

जोधपुर,घर के बाहर खड़ी कार चोरी।
शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र शिव शक्ति नगर सांगरिया में घर के बाहर से अज्ञात चोर रात के समय कार चुरा ले गए। इस बारे में कार मालिक ने बासनी थाने में मामला दर्ज करवाया।

पढ़ें पूरी कहानी यहां- ज्वैलर को कॉल कर कहा-आग लगा दूंगा,गोलियां चलेगी..पांच लाख मांगी फिरौती

पुलिस ने बताया कि मूलत: ओसियां के डाबड़ी हाल सांगरिया शिवशक्ति नगर निवासी माणकराम पुत्र जगमाल राम विश्रेाई की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह एम्स अस्पताल के सामने अपनी मेडिकल की दुकान चलाता है। वह रात को दुकान बंद कर अपनी कार लेकर घर आया था और बाहर गाड़ी खड़ी की थी। सुबह उठने पर कार अपने स्थान पर नहीं मिली। कार को चोर चुरा ले गया। बासनी पुलिस कार का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: