बंद मकान के ताले तोड़कर सामान चुराया
जोधपुर, शहर के झालामंड स्थित एक ढाणी में अज्ञात चोरों ने बंद मकान में सेंध लगाकर वहां से सोने चांदी के जेवरात और नगदी चुरा ले गए।
कुड़ी पुलिस के अनुसार बनवाड़ियों की ढाणी झालामंड निवासी दिनेश कुमार पुत्र मामकराम प्रजापत ने रिपोर्ट दी।
रिपोर्ट में बताया कि 1 मई को अज्ञात व्यक्ति ने उसके मकान के ताले तोड़क़र नकदी और जेवरात चुरा कर ले गए। चोरी गए सामान का ब्यौरा नहीं दिया गया है।
अलग अलग स्थानों से बाइक चोरी
खांडाफलसा पुलिस ने बताया कि चांदबावड़ी सुगंध गली निवासी हर्षित बोहरा पुत्र दिनेश बोहरा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि रात्रि के समय शनिश्चर के थान के पास खड़ी उसकी मोपेड को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।
इसी तरह खांडाफलसा थाने में दी रिपोर्ट में इन्द्रा चौक बालवाड़ी क्षेत्र निवासी संजय भाटी पुत्र छंवरलाल भाटी ने पुलिस को बताया कि घर के बाहर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
मथानिया थानान्तर्गत पांचला खुर्द निवासी उमेश पुत्र शिवनाथ राम जाट ने शास्त्रीनगर पुलिस को बताया कि वह जनाना विंग एमडीएम अस्पताल आया था जहां पर अस्पताल के बाहर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोरी कर गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews