- पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
- संदिग्ध की तलाश
जोधपुर, शहर के निकट सालावास बस स्टेण्ड के समीप एक मोबाइल की दुकान में गुजरी रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से पांच लाख के फोन चोरी कर ले गए। फोन की खाली डिब्बे दुकान में ही बिखेर दिए। फोन में 51 नए एंड्राइड सेट, 3 सर्विस मोबाइल थे। दुकान में रखी पांच हजार की नगदी भी चोरी हुई है। पीडि़त दुकानदार की तरफ से बोरानाडा थाने में इसकी रिपोर्ट दी गई है। पुलिस अब बस स्टेण्ड के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
बोरानाडा पुलिस ने बताया कि उचलावास सालावास निवासी महावीर पुत्र जगदीश गहलोत की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी सालावास बस स्टेण्ड के समीप कृष्णा मोबाइल नाम से शॉप है। जहां रात दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह जब लौटा तब दुकान के ताले टूटे मिले। अज्ञात चोरों ने दुकान में रखे 51 नए एंड्राइड सेट, 3 सर्विस मोबाइल के साथ गल्ले में रखी पांच हजार की नगदी चुरा ले गए। चोरी हुए मोबाइल की अनुमानित कीमत पांच लाख रूपए है। पुलिस ने अब घटना को लेकर आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया है। वक्त चोरों ने मोबाइल के खाली डिब्बों को भी दुकान में छोड़ दिया। चोरी रात तकरीबन 2 से 4 बजे बजे के बीच हुई है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews