Doordrishti News Logo

आधी रात में कार के शीशे फोड़ कर 1.05 लाख चुराए,नामजद केस दर्ज

जोधपुर,आधी रात में कार के शीशे फोड़ कर 1.05 लाख चुराए,नामजद केस दर्ज। शहर के महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्र हनवंत हॉस्टल के सामने एक गली में आधी रात को दो बदमाशों ने कार के शीशे फोड़ कर उसमें रखी एक लाख पांच हजार की नगदी को चुरा लिया। कार मालिक ने दो युवकों पर संदेह जाहिर करते हुए रिपोर्ट दी है।

यह भी पढ़ें – लवकुश अपार्टेमेंट की पार्किग में वाहनों को लगाई आग

पुलिस ने बताया कि हनवंत हॉस्टल के सामने गली में तिरूपति ज्वैलर्स के पास में रहने वाले जुंझार सिंह पुत्र देरावर सिंह की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसकी एक कार रात के समय में घर के बाहर खड़ी थी। तब दो शख्स वहां आए और कार के साइड शीशे फोड़ दिया। बाद में कार में रखे 1.05 लाख की नगदी चुरा ले गए। रिपोर्ट में परिवादी ने राजोला के पर्वतसिंह और चेराई के दिलीप सिंह पर इसका संदेह जताते हुए अब केस दर्ज करवाया है। महामंदिर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: