जोधपुर, प्रतापनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक चिकित्सक के मकान में सेंध लगाकर चोर 4.67 लाख रुपए और तीन हाथ घडिय़ों को चुरा ले गए। मामला दर्ज होने के एक दिन बाद ही पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज से चोरों का पता लगाकर तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर रुपए व घड़ियां बरामद की जानी है। अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर अभिरक्षा में लिया गया है। एसीपी प्रतापनगर नीरज शर्मा ने बताया कि कमला नेहरू नगर सेक्टर बी में रहने वाले निजी चिकित्सक डॉक्टर बिलाल शेख ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वे परिवार सहित 22 जनवरी को अहमदाबाद गुजरात गए हुए थे। 25 की सुबह उनका दोस्त घर पर आया तो ताले टूटे मिले। उनके घर में 24- 25 जनवरी की रात को चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर से 4.67 लाख रुपए, कीमती घड़ियां आदि चोरी कर ले गए। पुलिस ने बताया कि घटना की रिपोर्ट गुरुवार को दी गई। इस पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज जांचने के साथ पुराने चोरों की पतारसी कर तीन शातिर नकबजनों लाल बंगला रोड खेतानाडी निवासी अजीज उर्फ मांगीलाल, कागानाडी निवासी बाबू हुसैन एवं प्रतापनगर डब्बू बस्ती निवासी साहिल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। अन्य वारदातें खुलने की संभावना बनी है। चोरी के रुपए व घड़ियां बरामद की जानी है। एक आरोपी बाबू हुसैन के खिलाफ पूर्व में आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हो रखा है। यह लोग शौक मौज के लिए चोरियां करते हैं।
पुलिस टीम में शामिल
डीसीपी पश्चिम आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी पश्चिम हरफूल सिंह के सुपरविजन में गठित टीम में प्रतापनगर थानाधिकारी अमित सिहाग,एएसआई श्रीराम, हैडकांस्टेबल दलपतराम,कांस्टेबल महेंद्र चौधरी रामनिवास आदि को शामिल किया गया था।