राज्य पदाधिकारी वैष्णव ने इको क्लब गतिविधियों का किया औचक निरीक्षण

जोधपुर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला जोधपुर की नेशनल ग्रीन कोर गतिविधियों से संबद्ध राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर में संचालित इको क्लब का औचक निरीक्षण शुक्रवार को राज्य संगठन आयुक्त शकुंतला वैष्णव, सहायक राज्य संगठन आयुक्त विनोद दत्त जोशी, एन.जी.सी.जिला समन्वयक छतर सिंह पिड़ियार एवं सीओ गाइड सुयश लोढ़ा के द्वारा किया गया।

राज्य पदाधिकारी वैष्णव निरीक्षण

प्रधानाचार्या वीणा पुरोहित के अनुसार विद्यालय की इको क्लब प्रभारी सोनिया रामावत, सह प्रभारी आसिफा सुल्ताना एवं स्वाति गोयल के नेतृत्व में इको क्लब से जुड़ी गाइड, रेंजर्स व छात्राएं प्रतिवर्ष पर्यावरण से संबंधित गतिविधियों में सक्रिय योगदान कर रही है।

कोविड-19 के चलते इस सत्र में विद्यालय के इको क्लब की देखभाल शाला परिवार की शिक्षिकाओं के द्वारा की जा रही है।इस अवसर पर आयुक्त वैष्णव एवं जोशी ने विद्यालय में वृक्षारोपण कर विद्यालय परिवार को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं पर्यावरण संरक्षण में महती योगदान का आह्वान किया। प्रधानाचार्या पुरोहित के अनुसार प्रति शिक्षिका पांच पांच पौधे गोद दिए गए हैं और उनकी संभाल की पूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

Similar Posts