प्रदेश स्तरीय सिन्धु एकता महासंगम 11 को

जोधपुर,प्रदेश स्तरीय सिन्धु एकता महासंगम 11 को।सिन्धी महापंचायत जयपुर द्वारा 11 अक्टूबर को दोपहर दो बजे जयपुर बिरला आडिटोरियम में प्रदेश स्तरीय सिन्धु एकता महासंगम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से समाजबंधु हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर होटलों-सरायों में चैकिंग

जोधपुर के विभिन्न पंचायतों के पदाधिकारी सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी,महासचिव लक्ष्मण खेतानी,सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी अध्यक्ष महेश खेतानी,सिंधी पंचायत चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के महासचिव प्रभु ठारवानी,संत नामदेव ट्रस्ट के रमेश खेतानी,झूलेलाल महिला मंडल अध्यक्ष पूनम मोतियानी,प्रतापनगर सिंधी पंचायत अध्यक्ष,अशोक मूलचंदानी,भरत आवतानी,दीपक मोरदानी,लखपत धनकानी,भरत पहलवानी,सुरेश खेतानी व महिला मंडल दीप आसी,काजल बुलचंदानी, सिंधी समाज जोधपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रदेश संयोजक एवं कार्यक्रम मुख्य संयोजक एडवोकेट चंद्रप्रकाश खेतानी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सिंधी समाज को एक मंच पर लाना व सिंधु एकता का शक्ति प्रदर्शन करना है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews