डॉ मुकेश सैनी को राज्यस्तरीय गोल्ड मैडल
रिसर्च पेपर अवॉर्ड प्रजेन्टेशन में केएल खण्डाका गोल्ड मेडल जीतकर सम्पूर्ण राजस्थान में कीर्तिमान स्थापित किया
जोधपुर/पुष्कर(दूरदृष्टीन्यूज),डॉ मुकेश सैनी को राज्यस्तरीय गोल्ड मैडल। अजमेर में सम्पन्न हुए राजस्थान ऑर्थोपेडिक सर्जस एशोसिएशन (रोजा) के 37वें वार्षिक अधिवेशन में डॉ.संपूर्णानंद आयुर्विज्ञान महाविद्यालय जोधपुर के चिकित्सकों का शानदार प्रदर्शन रहा। डॉ.मुकेश सैनी जो अस्थि रोग विभाग महात्मा गांधी अस्पताल में बतौर सहायक आचार्य कार्यरत हैं,ने रिसर्च पेपर अवॉर्ड प्रजेन्टेशन में केएल खण्डाका गोल्ड मेडल जीतकर सम्पूर्ण राजस्थान में कीर्तिमान स्थापित किया
पोस्टग्रेजुएट पेपर (गोल्ड मेडल) प्रजेन्टेशन कैटेगरी में अस्थि रोग विभाग के रेजीडेंट चिकित्सक डॉ. पूजा एवं डॉ.अभिनव ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डॉ.देवेन्द्र सिंह,सहायक आचार्य जो मथुरादास माथुर अस्पताल में कार्यरत हैं,ने फैलोशिप इन्टरव्यू में सफलता प्राप्त करते हुए स्पाईन सर्जरी में फैलोशिप प्राप्त की।
घुटने के जटिल रिविजन पर आधारित शोधपत्र किया प्रस्तुत
जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ.सैनी ने बताया कि उक्त शोध पत्र घुटने के प्रत्यारोपण उपरान्त होने वाले संक्रमण को नियंत्रित करने के विषय में प्रस्तुत किया गया। सामान्यतः यह माना जाता है कि सवंमित प्रत्यारोपित जोड़ पुनः सर्जरी द्वारा पूरी तरह ठीक नहीं हो पाता है किन्तु इस शोध पत्र में निष्कर्ष निकाला गया कि टू-स्टेज रिविजन विधि द्वारा डायनेमिक एवं स्टेटिक स्पेसर लगाकर घुटने को पहले निसंक्रमित किया जाता है तथा दूसरे चरण में नया इम्प्लांट लगाकर पूर्ववत ठीक किया जा सकता है।
रेन एवं डेगाना स्टेशनों पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव से बढ़ेंगी सुविधा
इस अवसर पर अस्थि रोग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ.अरूण कुमार वैश्य ने डॉ.सैनी सहित सभी चिकित्सकों को बधाई प्रेषित की तथा बताया कि रिविजन प्रत्यारोपण तथा संबंधित सभी प्रत्यारोपण के ऑपरेशन अस्थि रोग विभाग में नियमित रूप से होते रहते हैं। महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉ.फतेहसिंह भाटी एवं मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.बीएस जोधा ने सम्पूर्ण अस्थि रोग विभाग को शुभकामनाएँ प्रेषित की तथा शोधकार्य के लिए प्ररित किया।
