राज्य स्तरीय दिव्यांग पुरस्कार आवेदन 13 अक्टूबर तक
जोधपुर,अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 3 दिसम्बर के अवसर पर सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन स्वयं को एवं विशेष योग्यजनो के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों/स्वयंसेवी संस्थाओं, कार्यालयों,एजेसिंयों एवं अन्य को पुरस्कृत करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अनिल व्यास ने बताया कि इस पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप एवं दिशा-निर्देश विभागीय वैबसाईट ‘डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट डीएसएपी डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन’ पर एवं उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,जोधपुर कार्यालय में उपलब्ध है। आवेदन पत्र कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर है। आवेदन पत्र मय दस्तावेज 2 प्रति में कार्यालय में जमा कराया जा सकता है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews