Doordrishti News Logo

फसलों पर कीटनाशक छिड़कते बिगड़ी तबीयत, दो की मौत

जोधपुर,जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों पर कीटनाशक छिडक़ाव करते बेहोश होने से बीमार दो लोगों की मौत हो गई। इसमें एक महिला है। संबंधित थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज किए है। मतोड़ा पुलिस ने बताया कि भोपालगढ के झालामलिया निवासी मोहनराम पुत्र कोजाराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि उसका भाई श्रवणराम भादा सरहद गांव में कृषि फार्म पर फसल में कीटनाशक का छिडक़ाव करते समय बेहोश हो गया था।

ये भी पढ़ें- सूर्य के तेज में फीकी पड़ी सर्दी

इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसने दम तोड़ दिया। इसी प्रकार लोहावट थाने में दी रिपोर्ट में बरजासर निवासी बीरबलराम पुत्र धुड़ाराम विश्नोई ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी सोमारी खेत में कीटनाशक का स्प्रे करते समय बेहोश हो गई। जिसको इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सुपुर्द किए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews