Doordrishti News Logo

माई खदीजा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग साइन्सेज में खेल सप्ताह सम्पन्न

जोश व उत्साह के साथ हुआ खेलों का आयोजन

जोधपुर,कमला नेहरू नगर स्थित माई खदीजा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग साइन्सेज में चल रहे ‘खेल सप्ताह फ्लोरेंस नाइटेंगल इवेन्ट 2023‘ का हर्षोउल्लास के साथ समापन हुआ।
प्रिन्सीपल जितेन्द्र खत्री ने बताया कि 8 से 13 मई तक चले इस खेल सप्ताह में क्रिकेट में बीएससी नर्सिंग सैकेण्ड ईयर ने बीएससी नर्सिंग थर्ड ईयर को हराया। शतरंज के गर्ल्स ग्रुप में बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर की हिमाशी व बॉयस ग्रुप में अभिषेक शर्मा विजयी रहे। वॉलीबाल में बीएससी नर्सिंग सैकेण्ड ईयर ने माई ख़दीजा नर्सिंग स्टाफ की टीम को पराजित किया। बेडमिन्टन के बॉयस ग्रुप में बीएससी नर्सिंग फोर्थ ईयर के शुरहबिल चौहान ने जीएनएम फर्स्ट ईयर के मोहम्मद जैद को तथा गर्ल्स ग्रुप में जीएनएम फर्स्ट ईयर की कुमकुम ने जीएनएम थर्ड ईयर की दीपशिखा को हराया।

ये भी पढे- परिवार का बेटा साढ़े पांच साल से लापता,परिवार ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर दिया ज्ञापन

इसी प्रकार रस्साकशी के में बीएससी नर्सिंग फोर्थ ईयर की टीम ने माई ख़दीजा नर्सिंग स्टाफ की टीम को पराजित किया। कैरम में जीएनएम फर्स्ट ईयर के अफनान विजयी रहे। 400 मीटर की दौड़ के बॉयर्स ग्रुप में बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर के युवराज सिंह विनर व बीएससी नर्सिंग सैकेण्ड ईयर के मोहम्मद आरिफ रनर तथा गर्ल्स ग्रुप में जीएनएम फर्स्ट ईयर की दरिया कुमारी विनर व बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर की कंचन रनर रही। 100 मीटर दौड़ में बायॅस में बीएससी नर्सिंग सेकैण्ड ईयर के मोहम्मद आरिफ विनर व बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर के ओमाराम रनर रहे तथा गर्ल्स ग्रुप में जीएनएम फर्स्ट ईयर की दरिया कुमारी विनर व बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर की कंचन रनर रही।

थ्री लेग रेस में बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर की स्वालेहा अंजुम व कंचन विनर तथा अनु और निदाउर्रहीम रनर रही। रंगोली में बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर ग्रुप बी की ऐमन,जोया अब्बासी, स्वालेहा विनर बने। मेहन्दी में बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर की नफीसा विनर व बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर की जोया अब्बासी रनर रही। लेमन स्पून रेस में बीएससी नर्सिंग थर्ड की रिंसी विनर व बीएससी नर्सिंग थर्ड ईयर की रेहाना रनर रही। म्यूजिकल चेयर के बॉयस ग्रुप में बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर के हसन मोदी विनर, बीएससी नर्सिंग थर्ड ईयर के मनीष रनर,गर्ल्स ग्रुप में जीएनएम फर्स्ट ईयर की श्वेता विनर व बीएससी नर्सिंग फोर्थ ईयर की प्रियंका रनर तथा स्टाफ ग्रुप में प्रिंसीपल जितेन्द्र खत्री विनर व लेक्चरार दीपिका प्रजापत रनर रही। सिंगिंग के बायॅज ग्रुप में बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर के अमान शेख व गर्ल्स ग्रुप में बीएससी फर्स्ट ईयर स्वालेहा अंजुम रनर रही। कबड्डी में बीएससी नर्सिंग सैकेण्ड ईयर विनर व बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर की टीम रनर बनी।

ये भी पढ़ें- आगामी बारिश के दिनों में हादसों का इंतजार

जोश व उत्साह के साथ हुए खेल सप्ताह की विभिन्न प्रतियोगिताओं का संचालन व निर्णायकों की भूमिका में वाइस प्रिंसीपल सुशील चौधरी,नर्सिंग फैकल्टी रिजवान अली,भोमाराम चौधरी,सोहेल,मोहम्मद साउद,सुनिता चौधरी,अनुमोल सबस्टिन,कौशल्या बलाई,सुखवीर पाल कौर,दीपिका प्रजापत सहित सभी व्याख्याताओं का विशेष सहयोग रहा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews