sports-complex-to-be-built-in-ashok-udyan

अशोक उद्यान में बनेगा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स

जेडीए में कार्यकारी समिति की बैठक सम्पन्न

जोधपुर,जेडीए कार्यकारी समिति की बैठक आयुक्त एवं अध्यक्ष कार्यकारी समिति जोविप्रा अवधेश मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। बैठक में 16 सितम्बर 2022 को आयोजित कार्यकारी समिति के कार्यवाही विवरण की पुष्टि की गई। तत्पश्चात ग्राम बावड़ी में राजकीय महाविद्यालय बावड़ी को अतिरिक्त भूमि आवंटन करने, राजस्व ग्राम सुबदण्ड में सार्वजनिक समाधी घाट हेतु भूमि आवंटन,राजस्व ग्राम सिणली में सार्वजनिक शमशान हेतु भूमि आवंटन,राजस्व ग्राम सालावास में उप जिला चिकित्सालय के लिए भूमि आवंटन के प्रकरणों पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए।

इसी प्रकार बैठक में शाला क्रीड़ा संगम केन्द्र, गौशाला मैदान परिसर में वॉक पाथ एवं परिसर के जीणोद्धार हेतु, अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के ऑडिटोरियम एवं कल्चरल सेंटर के द्वितीय चरण में फिनिशिंग,ऐलिवेशन व अन्य विकास कार्यों हेतु तथा अशोक उद्यान में डवलपमेंट ऑफ स्पोर्टस कॉम्पलेक्स हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के प्रस्ताव पर चर्चा करने सहित विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए।

बैठक में सचिव जयनारायण मीणा, उपायुक्तगण जेडीए नीरज मिश्र, श्रवणसिंह,रवीन्द्र कुमार,मृदुला शेखावत,चंचल वर्मा,महेन्द्र सिंह निदेशक अभियांत्रिकी, केवलचन्द गहलोत निदेशक वित्त, सुभाषचन्द्र शर्मा निदेशक आयोजना, जगदीश प्रसाद निदेशक विधि, बीएस चौहान एसीएमसी नगर निगम उत्तर, बाबूराम ढेलू एसआई पुलिस,जगदीश चन्द्र व्यास एसई पीएचईडी,ओपी सुथार एसई जेडीवीवीएनएल,दीपक कुमार गुप्ता अधिशाषी अभियन्ता नगर निगम दक्षिण,अनिल सोनी अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी,अमरा विश्नोई एसीई रिको सहित आरएसआरटीसी, पर्यटन विभाग,जेडीवीवीएनएल पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, रिको, नगर निगम उत्तर, दक्षिण एवं जेडीए के उच्च अधिकारी मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews