स्पेशल टीम और महामंदिर पुलिस ने पकड़े 11 जुआरी

जोधपुर, शहर की डीएसटी पूर्व व महामंदिर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया। एसीपी दरजाराम के नेतृत्व में जिला विशेष टीम के प्रभारी दिनेश डांगी की सूचना पर डीएसटी पूर्व जाब्ता और महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने अपने जाब्ते के साथ टीम बनाई। इसके बाद थाना हलके में खेल रहे 11 जुआरियों को चारों तरफ से घेर कर उन्हें पकड़ा। जुआरियों के पास से कुल 22180 रुपये बरामद किये गए।  एसीपी ने बताया कि पकड़े गए जुआरियों में कमलेश पुत्र नारायण, सोनु पुत्र कन्हैयालाल, विजय पुत्र नंदलाल, कलीमुदीन पुत्र शहाबुदीन, रसीद खान पुत्र मो. अयुब, दीपक पुत्र रमेश,सुरेन्द्रसिंह पुत्र जयसिह, ओम प्रकाश पुत्र मंगलाराम, राजेश मेहरा पुत्र प्रकाश, राजेन्द्र पुत्र जतानाराम और जीतु पुत्र राजुराम दर्जी को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ जुआ अधिनियम में केस बनाया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews