दीप परामर्श केन्द्र का आयोजन

जोधपुर, दीप मानसिक मंदबुदि परामर्श केन्द्र के तत्वाधान में सावन उत्सव मनाया गया। जिसमें विशेष बालकों द्वारा बहुत हर्षोल्लास से भागीदारी की गई। इस कार्यक्रम की आयोजक व दीप परामर्श केन्द्र की डायरेक्टर डॉ.चन्द्रकला गोस्वामी ने बताया कि विशेष बालकों ने इसमें नृत्य गायन एवं रैम्प वॉक भी बहुत हर्षोल्लास से किया एवं इस कार्यक्रम में महिलाओं ने भी खुशी एवं हर्ष से शिरकत की जिसमें महिलाओं द्वारा नृत्य एवं रैम्प वॉक किया गया।

विशेष बालकों ने मनाया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. बीएल सारस्वत (सहायक निर्देशक), रामसिंह सांजु (पार्षद), डॉ. रवि कांत गुंठे, डॉ. हेमन्त कुमार शर्मा, गिरधारी लाल सोनी, लायन्स क्लब की डि अध्यक्ष ऊषा गर्ग,यूएसए माडल विजेता कोमल मखीजा धे।

विशेष बालकों ने मनाया

कार्यक्रम में मुख्य रूप् से सहयोगी डीजी गोस्वामी एवं पुष्पा गोस्वामी, गौरव, तनिष्क, वंश, प्रेम, सोनाली, आकांक्षा, नेहा थे। रैम्प वॉक प्रतियोगिता मे वन्दना परिहार महिलाओं मे विजेता रही एवं बालकों में यश परिहार विजेता रहे। कार्यक्रम में सहायक निदेशक डॉ. बीएल सारस्वत (विशेष अतिथि) ने भी शानदार गायन प्रस्तुती की।

ये भी पढें – उपखण्ड अधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का धरना समाप्त

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

https://youtu.be/4a50HD_aw8s