नवविवाहित मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए विशेष शिविर बुधवार को
विधानसभा चुनाव-2023
जोधपुर,नवविवाहित मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए विशेष शिविर बुधवार को।जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रो में नवविवाहित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने/मतदान करने के लिए विशेष शिविर बुधवार को आयोजित होगा।
यह भी पढ़ें – जोधाणा चौराहा के पास नाले में मिले शव की हुई पहचान
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर जिला कलक्टर-प्रथम) जयनारायण मीणा ने बताया कि इस बारे में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को बुधवार को आयोजित होने वाले विशेष शिविर में सुपरवाईजर सहित उपस्थित रहकर नवविवाहित मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए निर्देशित किया गया है। इनके साथ ही बूथ लेवल अधिकारी भी इन शिविरों में उपस्थित रहेंगे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
