डाक मतपत्र और ईटीपीबीएस मतगणना की विशेष व्यवस्था

लोकसभा आम चुनाव-2024

जोधपुर,डाक मतपत्र और ईटीपी बीएस मतगणना की विशेष व्यवस्था।जोधपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से संबंधित 85 वर्ष से अधिक एवं विशेष योग्यजन मतदाता जिन्होंने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया तथा निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिक एवं पुलिस कर्मी सहित उपर्युक्त श्रेणी के मतदाताओं ने मतदान दिवस से पूर्व तक विविध सुविधा केंद्र के माध्यम से मतदान किया था। कुल 12758 मतदाताओ के डाक मतपत्र मतगणना के लिए रखे जायेंगे। इनकी गणना के लिए अलग कक्ष निर्धारित किया गया है।गणना स्थल पर पॉलिटिकल पार्टीज के एजेंट्स एवं उम्मीदवारों के लिए बैठक की व्यवस्था रहेगी।

यह भी पढ़ें – सड़क हादसों में घायल तीन लोगों की अस्पताल में मौत

उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीप्ति शर्मा ने बताया कि सैन्य बलों में नियुक्त रजिस्टर्ड 5528 सेवा नियोजित मतदाताओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजेट पोस्टल बैलेट (etpbs) में से आज तक 2288 मत डाक के माध्यम से प्राप्त हो गए हैं। मतगणना के दिन प्रातः 8 बजे से पूर्व तक प्राप्त etpbs को मत गणना में रखा जाएगा, जिसकी वैधता जांच पोर्टल के माध्यम से प्री काउंटिंग स्कैनिंग द्वारा की जाएगी। उसके पश्चात लिफाफे में सील्ड बैलेट की गणना की जाएगी। सम्पूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने के लिए गणना कक्ष में उम्मीदवार एवं राजनीतिक दलों के एजेंट्स के बैठने की माकूल व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि डाक मतपत्र और ईटीपी बीएस की गणना छात्र पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्रथम तल पर निर्धारित कक्ष में होगी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews