पुत्र और दोस्तों के खिलाफ नशे के लिये जेवरात चुराने का आरोप

जोधपुर,पुत्र और दोस्तों के खिलाफ नशे के लिये जेवरात चुराने का आरोप।एक व्यक्ति ने अपने पुत्र के आधा दर्जन दोस्तों के खिलाफ नशे की आदत डालकर घर से जेवरात चुराकर ले जाने का मुकदमा बनाड़ थाने मं दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें – तीन महिने बाद नेपाल से आया भाई बोला बहन की हत्या की गई

बनाड़ थाने में दी रिपोर्ट में मूलत: बावड़ी हाल एकता नगर नांदड़ी निवासी हरदेवराम पुत्र पदमाराम जाट ने पुलिस को बकताया कि उसके पुत्र जितेन्द्र के दोस्त मुकेश विश्नोई,प्रेम बांवरला,भूपेन्द्र शेखावत,भरत खदाव,शौरत नागौरा वगैरा ने उसके पुत्र को नशेड़ी बना दिया और बाद में उसको नशीली पदार्थ खरीदने के लिये घर से सोने चांदी के जेवरात चुराकर मगाने शुरू कर दिये। आरोपी पुत्र इन दोस्तों के कहे अनुसार नशीले पदार्थ खरीदने के लिये मां के सोने चांदी के गहने चुराकर बेचकर नशीले पदार्थ खरीदने लगा।