Doordrishti News Logo

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान के सभी विधायकों तथा जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इस अवसर पर जोधपुर जिले के पीपाड़ शहर डिस्कॉम के सिंधी नगर में विद्युत विभाग द्वारा अनुदानित 21 मॉडल सोलर प्लांट का उद्घाटन किया गया। करीब 104.40 लाख की लागत से बने इन सोलर प्लांट के साथ 5 नए जीएसएस का भी उद्घाटन किया गया। वीसी के दौरान शहर विधायक मनीषा पंवार, नगर निगम उत्तर महापौर कुंती परिहार, उप महापौर अब्दुल करीम, संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, जोधपुर रेंज के आईजी नवज्योति गोगोई, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंद्रजीत सिंह यादव, एडीएम थर्ड अंजुमन ताहिर सम्मा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts: