जोधपुर, राज्य की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने गुरुवार को मथानिया के पास खेत में दबिश देकर बायो डीजल बेच रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। बायो डीजल से भरे अनेक ड्रम व एक टैंकर के साथ ही पंप भी जब्त किया गया।

SOG caught illegal business of bio diesel, two arrested

एसओजी को मथानिया के पास खेत में अवैध रूप से बायो डीजल का स्टॉक कर बेचने के कारोबार होने का पता लगा। एसओजी निरीक्षक जब्बरसिंह के नेतृत्व में खेत में दबिश दी गई, जहां से टैंकर से ड्रम में बायो डीजल भरकर अन्यत्र बेचने के लिए ले जाते दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। मौके से एक बोलेरो पिकअप और उसमें रखे बायो डीजल से भरे कुछ ड्रम व मोटर पंप मशीन भी जब्त की गई।

SOG caught illegal business of bio diesel, two arrested

इसके अलावा मौके से एक टैंकर भी कब्जे में लिया गया है। जिसमें बड़ी मात्रा में बायो डीजल भरा होने का अंदेशा है।एसओजी की सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त (मण्डोर) राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर व मथानिया थानाधिकारी डॉ गौतम डोटासरा मौके पर पहुंचे और बायो डीजल जब्त करने की कार्रवाई शुरू की। आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मथानिया निवासी खेत मालिक अचलाराम व रजासनी निवासी मंगलदास को गिरफ्तार किया गया। बोलेरा पिकअप भी जब्त की गई है।