जोधपुर, स्पेशल ऑपरेरशन ग्रुप एसओजी ने शनिवार की शाम को पाल- सांगरिया के बीच में दो गाड़ी चालकों को गिफ्तार कर अवैध बायोडीजल बेचते पकड़ा। पुलिस ने मौके से दो टैंकर के साथ 20 हजार लीटर के बरामद किए है। पकड़े गए दोनों चालकों से पूछताछ की जा रही है।
एसओजी के एएसपी ओमप्रकाश उज्जवल ने बताया कि मुखबिरी सूचना आई कि पाल-सांगरिया के बीच में दो व्यक्ति अवैध रूप से बायोडीजल बेच रहे है। इस पर निरीक्षक जबरसिंह मय जाब्ते ने वहां पर फर्जी ग्राहक बनकर रेड दी। इस पर वहां पर अवैध रूप से बायोडीजल बेचने के आरोप में विनायकपुरा भवाद निवासी परसाराम पुत्र कालूराम विश्रोई और कुड़ी सेक्टर 3/13 निवासी रविशंकर पुत्र मूलचंद विश्रोई को दस्तायाब किया गया। पुलिस ने दो टैंकर भी जब्त किए है। एक टैंकर में करीबन 20 हजार लीटर तक डीजल आता है। बता दें कि एसओजी की यह लगातार दूसरी कार्रवाई है। शुक्रवार को भी बायोडीजल पकड़ा गया था। इससे पहले एसओजी ने नकली गुटखा और नशीली गोलियां भी पिछले कुछ दिनों में बरामद की थी।
