समाज ने दी जगदीश साईं को श्रद्धांजलि

जोधपुर,समाज ने दी जगदीश साईं को श्रद्धांजलि। वीर तेजा मंदिर,कुड़ी भगतासनी के सचिव जगदीश साईं पीटीआई के असामयिक निधन पर जाट समाज कुड़ी भगतासनी तथा क्षेत्रवासियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इसे भी पढ़ें – वन नेशन-वन इलेक्शन देश की आवश्यकता-शेखावत

वीर तेजा मंदिर विकास समिति के छगन महिया ने बताया कि रविवार प्रातः वीर तेजा मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जगदीश साईं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विभिन्न समाज बंधुओं तथा स्थानीय नागरिकों ने उनसे जुड़े संस्मरणों के माध्यम से उन्हें याद किया तथा उनके द्वारा समाज तथा मंदिर प्रांगण के उत्थान के लिए किए गए कार्यों को याद करते हुए उन्हें जारी रखने का संकल्प लिया।

श्रद्धांजलि सभा को भंवर काला,पूर्व सरपंच संगरिया लक्ष्मण चौधरी, उदाराम बेनीवाल,समाजसेवी दौला राम डूडी ने संबोधित करते हुए करते हुए उनके द्वारा बताए मार्ग पर चल समाज तथा क्षेत्र की भलाई में कार्य करते रहने का संकल्प लिया।

श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के समाज सेवी तथा भामाशाह संदीप डारा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवाराम कुड़िया,विश्व हिंदू परिषद पश्चिम जिला सह मंत्री उमेश सैनी,विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष शांतिलाल सोनी,स्वदेशी जागरण मंच प्रांत सह प्रचार प्रमुख जाट राधेश्याम बंसल, प्रॉपर्टी व्यवसाई बेनीगोपाल वीडियासर,मोहन घासल,हनुमान चौधरी,गजेंद्र महिया,अर्जुन,श्याम वीडियासर,रविंद्र सियाग,हरेंद्र डूडी, सूरजभान लाखलान,श्रवण मोगा, हरलाल चौधरी,गोपाल चौधरी, प्रवीण डारा,अशोक सांगवा,प्रेम सेंगवा सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।