समाजसेवी जुगल किशोर अरोड़ा की पार्थिव देह एम्स में दान
जोधपुर(डीडीन्यूज),समाजसेवी जुगल किशोर अरोड़ा की पार्थिव देह एम्स में दान। समाज सेवी तथा गायत्री देवी ट्रस्ट के संस्थापक जुगल किशोर अरोड़ा की पार्थिव देहदान बुधवार को एम्स जोधपुर में किया गया।
यह भी पढ़िए – माताओं ने की गाय और बछड़े की पूजा,बेटों के भाळ पर लगाया टीका
गायत्री देवी ट्रस्ट के संस्थापक चंद्रशेखर अरोड़ा ने बताया कि उनके पिताजी और 45 सालों से समाज सेवा में सक्रिय जुगल किशोर अरोड़ा का कल रात एमजीएच आईसीयू में निधन हो गया था। उनका बुधवार 20 अगस्त को एम्स अस्पताल जोधपुर में दोपहर में देहदान किया गया। देहदान मे जोधपुर के जाने माने समाजसेवी और भामाशाह उपस्थित थे।
उनके पुत्र गिरीश अरोड़ा ने बताया की जुगल किशोर अरोड़ा पाली जिले में आंखों के ऑपरेशन के लिए जाने जाते थे। वे लगातार हिंदू सेवा मंडल से भी जुड़े हुए रहे और समाज सेवा में अपना पूरा जीवन लगाया। उन्हीं की प्रेरणा से उनके पुत्र चंद्रशेखर अरोड़ा भी समाज सेवा के कार्य में जुट हुए हैं।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए