अंधेरे में तस्कर कार छोडक़र भागे, गाड़ी में मिला 175 किलो डोडा पोस्त

  • गलत दिशा से आ रही कार अलसुबह पुलिस ने किया पीछा
  • गाड़ी में मिली कई नंबर प्लेटें

जोधपुर,कमिश्नरेट पुलिस ने अलसुबह गांगाणा रोड पर एक क्रेटा कार का पीछा किया। गलत दिशा से आई यह कार संदिग्ध लगने पर पुलिस की गाड़ी दौड़ी। अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल हो गए। गाड़ी की तलाशी लिए जाने पर पुलिस ने उसमें भरा 175 किलो के आसपास डोडापोस्त बरामद किया है। गाड़ी में काफी नंबर प्लेटस मिली हैं। आशंका है कि गाड़ी चोरी की हो सकती है, जिसे तस्करी में काम लिया जा रहा है। फिलहाल पुलिसने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है।

एसीपी प्रतापनगर प्रेम धणदे ने बताया कि पुलिस की तरफ से गश्त की जा रही थी। तब राजीव गांधी नगर पुलिस अलसुबह गश्त पर थी। इस बीच एक क्रेटा कार गलत दिशा से डीपीएस सर्किल से निकलती दिखने पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया। गाड़ी का चालक उसे गंगाणा रोड की तरफ ले गया। जहां गाड़ी सडक़ से उतर कर अलग जगह जाकर रूकी बाद में उसमें सवार गाड़ी से उतर कर भाग निकले। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी तब उसमें प्लास्टिक कट्टों को चेक किया गया। उसमें 170-175 किलो के आस पास अवैध डोडा पोस्त भरा मिला। राजीव गांधी नगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस बनाया गया। गाड़ी में कुछ अलग अलग नंबरों के प्लेटें मिली है। गाड़ी चोरी की होने का भी अंदेशा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews