Doordrishti News Logo

करवड़ में पकड़ा तस्कर कार में मिला 28 पैकेट अफीम का दूध

  • डीएसटी की सूचना
  • मादक पदार्थ के खिलाफ साल की पहली बड़ी कार्रवाई

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),करवड़ में पकड़ा तस्कर कार में मिला 28 पैकेट अफीम का दूध। कमिश्ररेट की जिला पूर्व पुलिस ने डीएसटी के साथ मिलकर करवड़ क्षेत्र में एक कार चालक को रुकवा कर गाड़ी की तलाशी ली। कार से पुलिस को 28 पैकेट मिले है जिसमें अफीम का दूध मिला। इनका आरंभिक तौर पर वजन 28 किलो के आस पास बताया गया है। देर रात तक पकड़े गए अभियुक्त से पुलिस पूछताछ में जुटी थी। प्रकरण दर्ज किए जाने की कार्रवाई जारी थी।

पुलिस उपायुक्त पीडी नित्या ने बताया कि डीएसटी को मुखबिरी सूचना मिली कि करवड़ की तरफ आ रही एक कार में अवैध रूप से अफीम का दूध लाया जा रहा है। इस पर करवड़ पुलिस ने नाकाबंदी की और संदिग्ध कार को रुकवा कर तलाशी ली। कार में सवार युवक से पूछताछ की गई।

अब तक 259 साइबर फ्रॉड की शिकायतें,96.50 लाख रिफण्ड कराए।

डीसीपी ईस्ट पीडी नित्या ने बताया कि कार में 28 पैकेट मिले है जो वजन में एक-एक किलो के हैं। पैकेट में अफीम का दूध मिला है। यह कुल वजन में 28 किलो के आस पास लग रहा है। फिलहाल इस बारे में पूर्ण जानकारी जुटाई जा रही है। नरपत सिंह नाम के शख्स से पूछताछ चल रही है।