84 किग्रा अवैध डोडा पोस्त एवं 1.330 किग्रा अफीम दूध के साथ तस्कर गिरफ्तार

84 किग्रा अवैध डोडा पोस्त एवं 1.330 किग्रा अफीम दूध के साथ तस्कर गिरफ्तार

जोधपुर, जिले की ग्रामीण पुलिस ने रविववार को मादक पदार्थ के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार,तस्कर,फरार अपराधियों की धर पकड़ अभियान के तहत जिला विशेष टीम एवं पुलिस थाना खेड़ापा की संयुक्त कार्रवाई में 84 किग्रा अवैध डोडा पोस्त एवं 1.300 अफीम दूध बरामद कर बिरानी खेड़ापा के अशोक पुत्र शंकर लाल विश्नोई, महेन्द्र उर्फ सुरेन्द्र उर्फ भल्लाराम पुत्र हमीरराम विश्रोई को गिरफ्तार किया गया।

जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण के श्रवण कुमार भंवरिया की सूचना थी कि खेड़ापा थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ का अवैध कारोबार चल रहा है। पुख्ता सूचना पर एएसपी सुनील के. पंवार के निर्देशन में भोपालगढ़ उपाधीक्षक सुदर्शन पालीवाल के नेतृत्व में जिला विषेष टीम जोधपुर ग्रामीण एवं पुलिस थाना खेड़ापा द्वारा सरहद खेड़ापा में स्थित देव अन्नपूर्णा होटल पर दबिश देकर 30.500 किग्रा अवैध डोडा पोस्त एवं 40 ग्राम अफीम बरामद कर बिरानी अशोक पुत्र शंकरलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया।

तत्पश्चात सरहद बिराई पहुंच महेन्द्र उर्फ सुरेन्द्र उर्फ भल्लाराम पुत्र हमीरराम के रहवासी मकान पर दबिश दी जहां से 20 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त एवं 1.290 किलोग्राम अफिम तथा राजूराम पुत्र हमीरराम के रहवासी मकान से 33.800 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया गया। अवैध डोडा पोस्त एवं अफीम बरामदगी के बाद महेन्द्र उर्फ सुरेन्द्र उर्फ भल्लाराम पुत्र हमीरराम को गिरफ्तार किया तथा राजूराम पुत्र हमीरराम विश्नोई मौके से फरार हो गया। इस प्रकार कुल 84 किग्रा अवैध डोडा पोस्त एवं 01.300 किग्रा अफीम दूध बरामद कर तीन प्रकरण एनडीपीएस में बनाए गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts