कार मेें अवैध डोडा पोस्त ले जाते तस्कर गिरफ्तार, 60 किलो डोडा बरामद

जोधपुर, शहर की झंवर पुलिस ने शुक्रवार की रात को परिहारों की ढाणी में नाकाबंदी के समय एक कार को रूकवाया। कार चालक पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास किया। मगर बाद में उसे पीछा कर पकड़ लिया। कार की तलाश लिए जाने पर उसमें से 60 किलो अवैध डोडापोस्त मिला। जो प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में केस बनाया है।

झंवर थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि रात को पुलिस की तरफ से नाकाबंदी और गश्त चल रही थी। तब एक कार को परिहारों की ढाणी के समीप रूकने का इशारा किया गया। इसका चालक गाड़ी को भगा ले गया। इस पर उसका पीछा कर पकड़ा गया। कार की तलाशी लिए जाने पर उसमें 59.900 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला। इस पर कार चालक लुणावास खारा विष्णु की ढाणी निवासी बगड़ाराम पुत्र मानाराम विश्रोई को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया। अग्रिम अनुसंधान जारी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews