स्लीपर बस चोरी,डेढ़ माह बाद कराया केस दर्ज

जोधपुर,स्लीपर बस चोरी,डेढ़ माह बाद कराया केस दर्ज। शहर के विवेक विहार पुलिस थाना क्षेत्र में ढाणी में खड़ी एक स्लीपर बस चोरी हो गई। डेढ़ महिने पहले चोरी हुई बस के संबंध में अब पुलिस में रिपोर्ट हुई है।

इसे भी पढ़ें – युवक ने फंदा लगाकर दी जान

विवेक विहार पुलिस ने बताया कि विश्नोईयों की ढाणिया मोगड़ा कलां निवासी भभूताराम पुत्र कालूराम विश्नोई ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 25 फरवरी को अज्ञात व्यक्ति उसकी ढाणी के बाहर खड़ी स्लीपर बस को चुरा ले गया। पुलिस को आशंका है कि किसी जानकार का हाथ हो सकता है। फिलहाल रिपोर्ट पर जांच की जा रही है।

दूसरी तरफ सरदारपुरा थाने में दी रिपोर्ट में डा. राम मनोहर लोहिया प्याउ बाबानाड़ी सिवांची गेट निवासी अशोक बोहरा पुत्र सत्य नारायण बोहरा ने पुलिस को बताया कि सिवांची गेट क्षेत्र एक टिंबर मार्ट के बाहर से उसकी मोपेड चोरी हो गई।

हार्दिक बधाई के विज्ञापनों में विशेष छूट चल रही है,इस का फायदा उठा कर आप भी यहां अपने,मित्रों, परिचितों,सगे-संबंधियों को बधाई दे सकते हैं। संपर्क:-9414135588