Doordrishti News Logo

अलग अलग स्थानों से छह दुपहिया वाहन चोरी

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अलग अलग स्थानों से छह दुपहिया वाहन चोरी।कमिश्ररेट पुलिस ने साल की शुरूआत मेें अब आधा दर्जन दुपहिया वाहन चोरी के प्रकरण दर्ज किए है। वाहन दिसंबर में चोरी हुए थे,मामले अब दर्ज किए गए हैं। इनमें पांच जगहों से बाइक और एक स्थान से स्कूटी चोरी हुई थी।

प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि विष्णु कॉलोनी कमला नेहरू नगर निवासी यासमीन ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस कोबताया कि 26 दिसंबर को घर के बाहर खड़ी की उसकी बाइक चोरी हो गई। इसी तरह चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट में नंदवान सालावास निवासी मुन्नी ने पुलिस को बताया कि 21 दिसंबर को गोपाल वाटिका नहर रोड क्षेत्र में खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।

इसी तरह महामंदिर थाने में दी रिपोर्ट में धानमंडी महामंदिर निवासी लक्की गहलोत पुत्र जगदीश गहलोत ने पुलिस को बताया कि 21 दिसंबर को धानमंडी महामदिर में खड़ी की उसकी बाइक चोरी हो गई। कुड़ी भगतासनी थाने में दी रिपोर्ट में कुड़ी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर 4 निवासी नरेन्द्र चौधरी पुत्र भंवरलाल चौधरी ने पुलिस को बताया कि 23 दिसंबर को घर से बाहर खड़ी उसकी बाइक चोरी हो गई।

महावीर कॉम्पलैक्स के पीछे चाकू के साथ पकड़ा

शास्त्रीनगर पुलिस के अनुसार शॉपिंग सेंटर प्रतापनगर क्षेत्र में रहने वाले कमलेश पुरोहित पुत्र बंशीधर पुरोहित अपनी स्कूटी लेकर कल्पतरू शॉपिंग सेंटर पर था। जहां से उसकी स्कूटी चोरी हो गई। गाड़ी 28 दिसम्बर को चोरी हुई।