पुराने हजार हजार के नोट से जुआ खेलते छह गिरफ्तार,13 हजार बरामद
जोधपुर,शहर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने सेक्टर 18 में जुआ खेल रहे छह लोगों को पकड़ा है। इनके पास से पुलिस ने पुराने हजार- हजार के पांच नोट सहित 13500 रुपए बरामद किए है। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम में केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें- फार्म हाउस पर बने कमरे की वार्डरोब से दस लाख की नगदी चोरी
चौहाबो पुलिस थाने के एएसआई पप्पाराम ने सेक्टर 18 में जुआ खेल रहे कुड़ी भगतासनी सेक्टर 11 ए निवासी बेबी नायर,चांदणा भाखर ज्योति नगर निवासी रामगिरी, डालीबाई मंदिर के निकट झोपड़पट्टी में रहने वाले पूनाराम,मुन्नालाल गहलोत,कुड़ी भगतासनी सेक्टर 4 एल निवासी हिमांशु वर्मा, हरीओम नगर स्थित झोपड़ पट्टी के कैलाश जोगी को पकड़ा गया। पुलिस ने इनके पास से 15 हजार 500 रूपए जब्त किए। पांच नोट पुराने हजार हजार के भी मिले हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews