Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर की सदर कोतवाली पुलिस ने घंटाघर परिसर सब्जी मंडी में जुआ खेल रहे छह लोगों को गिरफ्तार कर 26740 रूपए जब्त किए। सदर कोतवाली थानाधिकारी हरिशचंद्र सोलंकी ने बताया कि घंटाघर परिसर सब्जी मंडी में कुछ लोगों द्वारा जुआ खेले जाने की जानकारी मिली।

इस पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर वहां से छह लोग जिनमें चौहाबो सेक्टर दस निवासी स्वरूप शर्मा, अमरनगर मंडोर निवासी तरूण आचार्य, बंबा स्टेडियम के पास में रहने वाले हसीन खां, किले की घाटी निवासी शराफतअली, प्रताप नगर बिजली घर के पीछे रहने वाले इमरान खां एवं सुथारों का बास राम हवेली निवासी सरफराज को गिरफ्तार कर उनके पास से 26 हजार 740 रू पए जब्त किए गए।

Check deal’s before it’s over 👆

>>> इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार