चाकूबाजी और जानलेवा हमले के छह आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),चाकूबाजी और जानलेवा हमले के छह आरोपी गिरफ्तार। कमिश्ररेट की कुड़ी भगतासनी पुलिस ने चाकूबाजी और जानलेवा हमले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश, एडीसीपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार एवं एडीसीपी वेस्ट रोशन मीना,एसीपी आनंद सिंह राजपुरोहित के सुपरविजन और थानाधिकारी हमीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियों को पकड़ा।

यह है मामला 
पुलिस के अनुसार गोपाल प्रजापत (25) निवासी हेमनगर झालामण्ड ने एम्स अस्पताल ट्रोमा वार्ड में पर्चा बयान दर्ज करवाए। उसने बताया कि 28 सितम्बर की रात 9.30 बजे गोविन्द ने फोन कर नारायण नगर बोर्ड के सामने गुड़ा रोड बुलाया। गोपाल अपने भाई अनिल,दोस्त पवन मेघवाल और हंसराज विश्नोई के साथ वहां पहुंचा। वहां पहले से राजेश,संजय,दिनेश,गोविन्द,सुनील, विक्रम,सौरभ,विनोद और सोनू प्रजापत खड़े थे। बातचीत के दौरान झगड़ा हो गया। आरोपियों ने गाली- गलौच की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। इसके बाद सभी ने चाकू से हमला कर गोपाल,उसके भाई अनिल,पवन मेघवाल और हंसराज विश्नोई को घायल कर दिया। हमलावर मौके से फरार हो गए।

क्षेत्र व देश के अमन चैन के लिए आदर्श नगर में हुआ सामूहिक हवन

परिवादी गोपाल प्रजापत ने बताया कि रिश्तेदार जयशंकर प्रजापत द्वारा लडक़ी को भगाकर ले जाने की रंजिश के चलते आरोपियों ने हमला किया। साथ ही 12 हजार रुपए और चांदी का लॉकेट भी छीन लिया।

इन्हें किया गया गिरफ्तार 
थानाधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि प्रकरण में अब गोविन्द प्रजापत (27) निवासी गुड़ा रोड,अजीत प्रजापत (22) निवासी मीरा कॉम्प्लेक्स,बाबू प्रजापत (28) निवासी मीरा कॉम्प्लेक्स के पास, झालामण्ड चौराहा,सुनील प्रजापत (30) निवासी मीरा नगर,झालामण्ड, विनोद प्रजापत (28) निवासी झालामण्ड चौराहा,दिनेश प्रजापत (22) निवासी मीरा कॉम्प्लेक्स, झालामण्ड को पकड़ा गया है।