Doordrishti News Logo

मेडिकल बोर्ड से कराया पोस्टमार्टम

जोधपुर, जिले के ग्रामीण क्षेत्र के एक गांव में खेत में पिता के साथ सो रही युवती आधी रात को लापता हो गई। तीन युवकों ने इसे अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया। पिता की नींद टूटने पर बेटी को एक खेत पर पाया। दुष्कर्म से आहत पीडि़ता ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। मृतका की बड़ी बहन के ननद के लड़क़े को नामजद किए जाने के साथ दो और युवकों की इसमें कारस्तानी बताई गई है। पुलिस अब दुष्कर्मियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

ओसियां वृताधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि एक गांव की रहने वाली 18 साल की लड़क़ी 5 सितंबर की रात को अपने पिता के साथ खेत में सो रही थी। तड़क़े चार बजे उसके पिता की नींद टूटी तब वह अपने खेत पर नहीं मिली। इस पर पिता ने उसकी तलाश की तब वह अन्य खेत पर थी। जब वह वहां पहुंचा तब तीन युवक वहां से भागते देखे गए। एक युवक की पहचान की पहचान उसने अपनी बड़ी बेटी के ननद के पुत्र मांगीलाल के रूप में की। इस घटना के बाद पीडि़ता ने जहर पी लिया। तबीयत बिगड़ऩे पर पहले उसे लोहावट अस्पताल ले जाया गया। बाद में जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर कर दिया गया। मगर उसकी सोमवार को मौत हो गई।

वृताधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। इसमें मृतका के पिता ने बड़ी बेटे के ननद के पुत्र मांगीलाल सहित दो अन्य युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म करने और बेटी को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है। घटना में लिप्त आरोपी अभी हाथ नहीं लगे है। इनकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढें – बहन-बेटियां खतरे में हैं और सरकार असंवेदनशील-शेखावत

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews