सिम पोर्ट करने और चेहरा दुबारा स्कैन कर फर्जी तरीके से सिम बनाई
- साइबर ठगों को बेचने का आरोप
- साइबर ठगी की आशंका में अब केस दर्ज
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सिम पोर्ट करने और चेहरा दुबारा स्कैन कर फर्जी तरीके से सिम बनाई। शहर में बासनी औद्योगिक क्षेत्र सांगरिया में रहने वाले एक युवक ने साल 2024 में अपनी सिम पोर्ट करने लिए एजेंट से बात की थी। बाद में उसकी सिम पोर्ट करने और चेहरे को दुबारा स्कैन कर फर्जीवाड़ा कर दिया गया। आरोपी ने फर्जी तरीके से सिम का उठाया और आगे साइबर ठगों को बेच डाला। साइबर ठगी की आशंका जताई जाती है। फिलहाल पुलिस ने धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।
बासनी पुलिस ने बताया कि मुराद खां पुत्र बरकत खां ने रिपोर्ट दी। इसके अनुसार उसने फरवरी 2024 में प्रकाश नाम के एक शख्स से जोकि सिम एजेंट था,उससे अपनी एक सिम पोर्ट के लिए कहा था। तब प्रकाश ने सिम पोर्ट के नाम पर फोटो और फिंगर प्रिंट को दुबारा स्कैन कराया।
देर रात चाकूबाजी के आरोपी नहीं लगे हाथ फुटेज से तलाश
काफी समय बीतने के बाद पता लगा कि उसके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल हुआ है। उसके नाम से फर्जी सिम बना कर किसी साइबर ठग को बेची गई है। थानाधिकारी दवे ने बताया कि साइबर फ्रॉड हुआ अथवा नहीं इस बारे में पता लगाया जा रहा है। धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है,अग्रिम जांच की जा रही है।
