छात्र के नाम का फर्जी आधार कार्ड बनाकर सिम उठाई

धोखाधड़ी का केस दर्ज

जोधपुर,छात्र के नाम का फर्जी आधार कार्ड बनाकर सिम उठाई। शहर के नांदड़ा स्थित श्रीयादे नगर में रहने वाले एक छात्र के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनाकर उसके नाम से फर्जी सिम हासिल कर धोखाधड़ी किए जाने का प्रकरण पुलिस ने दर्ज किया है। बनाड़ पुलिस इसमें जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें – कांग्रेस मुक्त जोधपुर के आह्वान के साथ एकजुट हुए हाल ही में भाजपा में शामिल कांग्रेसी

श्रीयादे नगर नांदड़ा निवासी छात्र विक्रम पुत्र बाबूलाल प्रजापत की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि माता का थान क्षेत्र में रहने वाले संदीप नाम के शख्स ने उसका फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाया है और फर्जी तरीके से उसके नाम की सिम को उठाकर गलत गतिविधियों में लगा है। बनाड़ पुलिस ने इस बारे में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews