Doordrishti News Logo

दो मकानों और मंदिर से चांदी के बर्तन और आभूषण चोरी

मंदिर से दानपेटी चुराई

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),दो मकानों और मंदिर से चांदी के बर्तन और आभूषण चोरी। कमिश्नरेट में नकबजन हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। चमकती सर्दी के बीच दिनभर सूने मकानों की रैकी के बाद में रात को चोरों द्वारा सैंध लगाई जा रही है। कमिश्ररेट के प्रताप नगर सदर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड और कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हुई है। अब संबंधित थाना पुलिस चोरों की पहचान कर तलाश में जुटी है। इसमें दो घरों और एक मंदिर में चोरी होना बताया गया है।

प्रतापनगर सदर पुलिस ने बताया कि 2 एफ 2 प्रतापनगर महेश पार्क के सामने रहने वाले रितेश पुत्र शांति लाल गुप्ता ने रिपोर्ट दी कि उसके घर से 15-16 दिसंबर की रात में चोरों ने सैंध लगाकर चांदी के बर्तन, सोने की अंगूठी के साथ बीस हजार की नगदी चुरा ले गए। पता लगने पर इस बारे में चोरी की रिपोर्ट दी गई। जांच हैडकांस्टेबल सोहनलाल की तरफ से की जा रही है।

दूसरी तरफ चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि 25 जी 8 पत्रकार कॉलोनी सीएचबी निवासी निकिता शर्मा पत्नी निखित शर्मा के घर में चोरों ने सैंध लगाकर वहां से सोन की चेन,अंगूठी,चांदी के कुछ सिक्के,चांदी की लक्ष्मी की मूर्ति आदि सामान चोरी कर ले गए। एएसआई अनिल कुमार तफ्तीश कर रहे है।

घर से लापता युगल के शव कायलाना झील में मिले

कुड़ी भगतासनी थाने में झालामंड के ममता नगर निवासी अमराराम पुत्र मीसाराम बंजारा ने रिपोर्ट दी कि बापूनगर झालामंड में समाज का मंदिर आया है। जहां पर चोर आए और दानपेटी को चुरा ले गए। मंदिर चोरी की घटना 16 दिसम्बर को हुई। पुलिस जांच में जुटी है।