Doordrishti News Logo

जोधपुर, निकटवर्ती फलोदी तहसील के सांवरीज गांव में आई एक ज्वैलरी शॉप में अज्ञात चोर सेंध लगाकर हजारों के चांदी के आइटम चुरा ले गए। पुलिस ने इसमें मामला दर्ज कर अब चोरों की तलाश आरंभ की है।
फलोदी थाने में दी रिपोर्ट में सांवरीज हाल सरदारपुरा फलोदी निवासी पारसमल सोनी पुत्र ईश्वरलाल सोनी ने बताया कि उसकी सांवरीज कस्बे में ज्वैलरी की दुकान है। जहां पर 9-10 मई की रात्रि के समय अज्ञात व्यक्ति ने दुकान का ताला तोडक़र शोकेस में रखे चांदी के जेवरात चुराकर ले गया।

खाते की जानकारी लेकर ऑनलाइन 40 हजार निकाले