साइट से शटरिंग का सामान चोरी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),साइट से शटरिंग का सामान चोरी। शहर के बनाड़ रोड स्थित मारवाड़ आईटीआई कैंपस के निकट एक साइट से हजारों का शटरिंग का सामान चोरी हो गया। इस बारे में उसके मालिक ने बनाड़ थाने में चोरी की रिपोर्ट दी।
परिवार दिवाली पर गया गांव सूने मकान से छह लाख के आभूषण चोरी
बनाड़ पुलिस के अनुसार भगत की कोठी पीली टंकी के पास रहने वाले मूलाराम पुत्र मेहराराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका बनाड़ रोड स्थित मारवाड़ आईटीआई के पास में काम चल रहा है। जहां साइट से चोरों ने शटरिंग का हजारों का सामान चोरी कर लिया। इसमें शटरिंग प्लेटें आदि है। फिलहाल बनाड़ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है, अग्रिम जांच जारी है।
