श्रीमाली ब्राह्मण समाज का श्लील गाली गायन 15 को

जोधपुर(डीडीन्यूज),श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर का श्लील गाली गायन कार्यक्रम शनिवार 15 मार्च को आयोजित होगा।
समाज अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा और मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि मारवाड़ की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने हेतु हमारे पूर्वजों द्वारा प्रारंभ की गई परंपरा को नई पीढ़ी से रुबरु कराने के उद्देश्य से भीतरी शहर में चांदपोल के बाहर समाज भवन शिवबाड़ी में रमन लाल त्रिवेदी और पंडित गोपाल ओझा के निर्देशन में श्लील गाली गायन की तैयारियां चल रही है।

इसे भी पढ़ें – मेडिकल के कॉलेज चिकित्सकों की पदोन्नति

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में रमेश बोहरा,जितेन्द्र राज जोशी, गोपाल भट्ट,प्रेमदत्त ओझा,धर्मेंद्र बोहरा,विरेन्द्र राज जोशी,संजीव दवे, राजीव जोशी,हेमंत व्यास,सुरेंद्र कुमार त्रिवेदी,प्रेमप्रकाश दवे आदि प्रेक्टिस कर रहे हैं। पिछले 80 वर्षों से अधिक समय से होली महापर्व पर श्रीमाली ब्राह्मण समाज में गाली गायन की परंपरा चली आ रही है।

उन्होंने बताया कि इस परम्परा को वर्तमान युवा पीढ़ी ने बरकरार रखते हुए उसमें नयी गालियों का संयोजन कर उनको संगीत बद्ध करके नये कलेवर में प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर पिछले पचास वर्षों से गाली गायन करने वाले चंचल कुमार दवे और स्वर्गीय विश्वेश्वर दत्त व्यास को मरणोपरांत लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।