श्रीरामदरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न
जोधपुर(डीडीन्यूज),श्रीरामदरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न।हरिकृष्ण गोशाला सेवा समिति सांगरिया में भव्य श्रीराम दरबार विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम एवं श्रद्धा भाव से संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर महंत रामप्रसाद एवं प्रकाश चंद्र (राष्ट्रीय संगठन मंत्री, लघु उद्योग भारती) की उपस्थिति रही।
यह भी पढ़ें – घर से आठ तोला सोना,सौ ग्राम चांदी चोरी
आयोजन के लिए मदन लाल शर्मा, राजेश व्यास,अभय मूंदड़ा, मुकेश का विशेष सहयोग रहा। इस शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं,समाजसेवियों एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने भाग लिया और धर्म लाभ प्राप्त किया। आयोजक राजेन्द्र-अरुणा, शोभित-पूजा, हर्षित- शालू,शौर्य,आर्या एवं समस्त राठी परिवार ने समर्पित भाव से कार्यक्रम को सफल बनाया।
हरिकृष्ण गोशाला सेवा समिति द्वारा किए गए इस आयोजन की सभी ने सराहना की और प्रभु श्रीराम से सभी के कल्याण की प्रार्थना की। कार्यक्रम का संचालन आचार्य अग्निहोत्री नवरत्न व्यास ने वैदिक विधि से किया।
अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।