shopkeeper-kidnapped-in-gagadi-four-arrested

गगाड़ी में दुकानदार का अपहरण, चार गिरफ्तार

लड़की का विवाद

जोधपुर,शहर के निकट मथानिया कस्बे के गगाड़ी गांव में शुक्रवार की दोपहर में एक दुकानदार का चार पांच लोग अपहरण कर बालेसर ले गए। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और चार अपहृर्ताओं को गिरफ्ता करने के साथ अपहृर्त को मुक्त करवाया। उसके साथ मारपीट भी की गई। मामला किसी लड़क़ी को लेकर बताया गया।

मथानिया थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि गगाड़ी में दुकानदारी करने वाले 25 साल के एक युवक का शुक्रवार को बालेसर के कुछ युवकों ने अपहरण किया और गाड़ी में डालकर ले गए। उसके साथ मारपीट की गई। अपहरण की सूचना पर पुलिस की टीम लगाई गई। रात तक पुलिस ने चार अपहृताओं खींयाराम,माधाराम, राजूराम एवं रामूराम को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि किसी लडक़ी को लेकर यह अपहरण किया गया है। घटना में अग्रिम अनुसंधान के साथ आरोपियों से पूछताछ जारी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews