सीएम के गृह जिले में एनएसयूआई को झटका,अध्यक्ष पद एसएफआई को

छात्रसंघ चुनाव-2022

जोधपुर, छात्रसंघ 2022-23 के परिणाम देर शाम तक क्लियर हो गए। मुख्यमंत्री केे गृह में एनएसयूआई पिछड़ गई। अध्यक्ष पद पर एसएफआई ने कब्जा जमा लिया है। एक अन्य सीट पर भी एसएफआई ने जीत दर्ज की है। ओवरऑल देखा जाएं तो एनएसयूआई पूरे प्रदेश में कहीं भी अध्यक्ष नहीं बना पाई।

shock-to-nsui-in-cms-home-district-presidents-post-to-sfi

जोधपुर में सबसे बड़ी बात रही कि एनएसयूआई के प्रत्याशी हरेंद्र चौधरी का समर्थन मुख्यमंत्री पुत्र वैभव गहलोत द्वारा किया गया जो इनके साथ शहर में काफी देखे भी गए। मगर वे भी जीत को निकालने में कामयाब नहीं हो पाए। इसके अब राजनीतिक समीकरण निकाले जा रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस के भविष्य को लेकर भी अब लोगों ने अटकलें लगानी शुरू कर दी हैं। एसएफआई के अरविंद सिंह भाटी ने 905 मतों से जीत दर्ज कर एनएसयूआई के हरेंद्र चौधरी को हराया है।

shock-to-nsui-in-cms-home-district-presidents-post-to-sfi

इस बार के छात्रसंघ चुनाव में एसएफआई के अरविंद सिंह भाटी अध्यक्ष,एबीवीपी की निधि राजपुरोहित उपाध्यक्ष, महासचिव पद पर एनएसयूआई के जितेंद्र देवड़ा एवं संयुक्त महासचिव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी चिराग भाटी ने जीत दर्ज की है। अध्यक्ष भाटी ने मीडिया से संवाद में बताया कि वे छात्र-छात्राओं की समस्याओं के लिए हर वक्त लड़ेंगे। उनकी समस्याओं को प्राथमिकताएं दी जाएगी। उन्होंने जीत के लिए मतदाताओं का भी आभार जताया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews