Shergarh gas blast
- सुबह पहुंचे जोधपुर
- एमजीएच में घायलों की कुशलक्षेम पूछी
- भूंगरा गांव गए
- आश्रितों को बंधाया ढांढ़स
Shergarh gas blast : जोधपुर,जिले के शेरगढ़ तहसील क्षेत्र में 12 दिन पहले भूंगरा गांव में गैस त्रासदी में मारे गए लोगों के आश्रितों को ढांढ़स बंधाने एवं सांत्वना देने के लिए प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज सुबह जोधपुर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट एवं रेलवेे स्टेशन से सीधे पहले महात्मा गांधी अस्पताल गए जहां बर्न यूनिट में भर्ती लोगों की कुशलक्षेम जानी। बाद में यह लोग शेरगढ़ के भूंगरा गांव गए। जहां आश्रितों को सांत्वना और संवेदनाएं प्रकट की। उनके साथ कई कार्यकर्ता और जन प्रतिनिधि भी शामिल थे।
ये भी पढ़ें- भूंगरा में चिताएं जल रहीं,कांग्रेस जश्न मना रही-शेखावत
उन्होंने दुःख की इस घड़ी में हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस भीषण गैस त्रासदी में अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है और 14 लोग अब भी उपचाराधीन हैं। पांच लोगों को अब तक अस्पताल से छुट्टी दी गई है। भूंगरा गैस त्रासदी में पीडि़त परिवार से मिलने नेताओं के आने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा।(Shergarh gas blast)
मंगलवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भूंगरा गैस त्रासदी में पीडि़त परिवारों को ढ़ांढस बंधाने जोधपुर पहुंचे। दोनों ही एक समय पर जोधपुर पहुंचे इधर पायलट सीधा भूंगरा रवाना हो गए और वसुंधरा ने बीएसएफ हैडक्वाटर पर लोंगोवाला नायक भैरोसिंह राठौड़ को श्रद्धांजलि देकर फिर भूंगरा के लिए रवाना हुई।(Shergarh gas blast)
पायलट पहुंचे जोधपुर
पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट रेलवे स्टेशन से सीधा भूंगरा गांव पहुंचे। इधर वसुंधरा राजे एयरपोर्ट से बीएसएफ मुख्यालय पहुंची व 1971 के युद्ध नायक भैरो सिंह राठौंड़ के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सचिन पायलट ने भूंगरा गांव में पीडि़त परिवार को ढ़ांढस बंधाया। आर्थिक सहायता के सरकार से मांग करने को कहा। वे वहां से जोधपुर महात्मा गांधी अस्पताल में घायलों से मिलने के लिए पहुंचे।(Shergarh gas blast)
भूंगरा गांव में उमड़े जन प्रतिनिधिगण
शेरगढ़ उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया,राजपूत विकास समिति के भगवान सिंह राठौड़ तेना,कान सिंह राठौड़ तेना ने सचिन पायलट को हादसे और हालात की जानकारी दी। साथ पीडि़त परिवार को विशेष सहायता दिलाने की मांग की। इस पर पायलट ने पीडि़त परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उनके साथ पूर्व पीसीसी सदस्य करण सिंह उचियारड़ा,पार्षद राजेश मेहता, शेरगढ़ प्रधान श्रवण सिंह जोधा, कांग्रेस सेवा दल के राजेश सारस्वत, पार्षद गिरधारी सिंह धीरपुरा,कांग्रेस नेता सतपाल देवासी,एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अभिषेक मेहता,सहित कई जन प्रतिनिधि मौजूद थे।(Shergarh gas blast)
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews