Shergarh cylinder blast

  • मृतकों की संख्या बढक़र हुई 32
  • कई गंभीर घायलों का उपचार जारी
  • मोर्चरी पर धरना जारी

Shergarh cylinder blast : जोधपुर,जिले शेरगढ़ तहसील के भूंगरा गांव में नौ दिन पहले गुरूवार को दिन में गैस त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 32 हो गई है। अब भी कुछ गंभीर लोग अस्पताल में भर्ती हैं। देर रात एक और ने इसमें दम तोड़ दिया,मौतों का सिलसिला जारी है।

महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी पर परिजन,रिश्तेदारों और ग्रामीणों का धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा। यह लोग केंद्र व राज्य सरकार से मुआवजा की मांग पर अड़ेे हैं, जो मुआवजा दिया गया है वो अपर्याप्त बताया गया है। साथ ही सरकारी नौकरी दरकार की गई है।

ये भी पढ़ें – Polytechnic college jodhpur : राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में उद्यमिता जागरूकता कैम्प का आयोजन

Shergarh cylinder blast

इधर प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ रात को जहां एमजीएच पहुंच परिजनों से मुलाकात की वहीं वे आज सुबह भूंगरा गांव के लिए रवाना हो गए। दोपहर में राज्य मानवाधिकारी आयोग अध्यक्ष जीके व्यास भी एमजीएच पहुंचे और मृतकों एवं घायलों के परिजन से कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने डॉक्टर्स से मुलाकात कर इसमें फीडबैक लिया।(Shergarh cylinder blast)

प्रतिपक्ष के नेता राजेेंद्रसिंह राठौड़ सुबह शेरगढ़ के भूंगरा गांव गैस त्रासदी वाले स्थल पर पहुंचने के साथ लोगों से मिले। राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास भी दोपहर में जोधपुर आए और सीधे महात्मा गांधी अस्पताल के बर्न यूनिट में घायलों का हाल जाना। परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी।

इधर आज दूसरे दिन भी एमजीएच की मोर्चरी पर परिजन,रिश्तेदारों एवं ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन जारी है। राजपूत समाज के कई लोग आज सुबह एमजीएच पर जुट गए हैं। मामला तूल नहीं पकड़े इसके लिए पुलिस बल को भी बढ़ाया गया है।(Shergarh cylinder blast)

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews