चरवाहे की करंट लगने से मौत,तार टूट कर गिरा

जोधपुर(डीडीन्यूज),चरवाहे की करंट लगने से मौत,तार टूट कर गिरा।जिले के बालेसर में मंगलवार शाम चरवाहे की बिजली के तार से करंट लगने से मौत हो गई। राईसर गांव में यह हादसा तब हुआ जब चैनसिंह पुत्र हमीरसिंह अपने पशुओं को लेकर घर लौट रहे थे।

गड़ा से राईसर की तरफ जाने वाली 11 केवी की बिजली लाइन का तार अचानक टूट कर चैनसिंह पर गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत डिस्कॉम कार्यालय को सूचित किया। बिजली काटने के बाद चैनसिंह को बालेसर सीएचसी ले जाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत बता दिया।

बनाड़ ग्राम न्यायालय में हुई चोरी का खुलासा,चार गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही शेरगढ़ पुलिस थाने के एएसआई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डिस्कॉम के एक्सईएन गायड़सिंह और पीसीसी सदस्य जबरसिंह राईसर भी बालेसर सीएचसी पहुंचे।